शुक्रवार, 19 जून 2015

बुड़बक का इतिहास

कैसे हुई पेज "बुड़बक' की शरुआत???


मुझे फेसबुक चलाते-चलाते बहुत समय हो गया था मैंने बहुत से पेज लाइक किए हुए थे!
पेजों की पोस्ट पढ़कर ऐसा लगता जैसे एडमिन पोस्ट डालकर हमपे कोई एहसान कर रहे हैं! मैंने सोचा क्यों ना एक पेज बनाया जाए। उसी वक्त मैंने पेज "बुड़बक" बनाया।

पेज "बुड़बक" का उद्धेश्य!!!


अच्छी पोस्ट डालकर लोगो का मनोरंजन करना ही एकमात्र उद्धेश्य है
और कुछ लोग सोचते है की हम किसी पार्टी विशेष का समर्थन करते है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। हमारी सभी पोस्ट सिर्फ व्यंगात्मक तौर पे डाली जाती हैं।

पेज की विशेषताएं!!!


राजनीतिक व्यंग इस पेज की खास विशेषता है!
हमारे पेज पे आपको सिर्फ स्वलिखित पोस्ट ही मिलेंगी यदि आपने कोई पोस्ट पहले कही देखी है तो समझिये वो हमारे एडमिन द्वारा ही ट्विटर, व्हाट्सअप पे शेयर की गयी है हाँ यदि कोई ज्ञानवर्धक या जरूरी पोस्ट हो टी हम कॉपी करके पेज पे डाल देते हैं।


"बुड़बक" के एडमिन!!!


ऋषभ अग्रवाल:- ये पेज के निर्माता है मध्यप्रदेश के निवासी हैं।

मनीष शर्मा:- ये उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

राजेन्द्र शर्मा:- ये पश्चिम बंगाल के निवासी हैं।

नितिन गुप्ता:- ये राजस्थान के निवासी हैं।

देवेश कुमार निरंजन:- ये उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

कौशल शर्मा:- ये मध्यप्रदेश के निवासी हैं।

पंकज चौधरी:- ये उत्तरप्रदेश के निवासी हैं।

ये हैं पेज के सप्तऋषि एडमिन!!!

बुड़बक पे जाने के लिए क्लिक करें - बुड़बक






1 टिप्पणी: